रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल पेंटागन में अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस से मुलाकात की।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल पेंटागन में अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस से मुलाकात की। मैटिस और सीतारमण के बीच यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब भारतीय वायुसेना अमेरिकी वायुसेना के साथ पश्चिम बंगाल में 12 दिवसीय संयुक्त अभ्यास कर रही है। भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ समय से नजदीकियां बढ़ी हैं। साथ ही दोनों देश दक्षिण पूर्व एशिया में चीन से मिल रही चुनौतियों से निपटने के रास्ते भी खोज रहे हैं। भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान में स्थित भारत और पश्चिम विरोधी आतंकवादी समूहों पर साझा रूप से चिंता भी जताई है।
