मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर साझा की मेंहदी सेरेमनी की तस्वीर, निक के नाम की मेंहदी लगाकर खिलखिला उठी देसी गर्ल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनसने आज जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस होटल में क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की है। निक और पीसी कल इसी भवन में हिंदू रीति रिवाजों से शादी करेंगे। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ही तरह पीसी ने अपनी शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करवाए थे तभी अभी तक निक और प्रियंका की शादी से जुड़ी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई थी। खैर प्रियंका अपने फैंस की बेताबी अच्छी तरह समझती है और कुछ देर पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मेंहदी सेरेमनी की कई तस्वीरों को साझा किया है।प्रियंका ने मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरों को साझा करते हुए बेहद ही खूबसूरत कैप्शन लिखा है। प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है कि हमारे रिश्ते की सबसे खास बात यह है कि इसकी वजह दो ऐसे परिवार जुड़े है जो एक दूसरे की संस्कृति और विश्वास का सम्मान करते है। भारतीय शादी में एक लड़की के लिए मेंहदी खास मायने रखती है। इसी के साथ प्रियंका ने जानकारी दी है कि अपनी मेंहदी सेरेमनी को जिस तरह से पीसी पूरा होने का सपना देखती थी, वह बिल्कुल वैसा ही हुआ है।
इस सेरेमनी की खास बात:-सभी तस्वीरों को ध्यान से देखने के बाद ये साफ हो चुका है कि निक जोनस का पूरा परिवार देसी रंग में आसानी से रंग चुका है। निक के घर का हर एक सदस्य जिस तरह से पारम्परिक परिधान में नजर आ रहा है, वह देखना काफी दिलचस्प है। प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस वेडिंग लाइव अपडेट्स: निक जोनस की दुल्हनिया बनते ही देसी गर्ल ने फैंस संग बांटी खुशियां, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर
अबू जानी संदीप खोसला के परिधान में नजर आई देसी गर्ल:-प्रियंका ने अपनी मेंहदी सेरमनी के लिए जाने माने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के मल्टीकलर वाले खूबसूरत क्रॉप टॉप और स्कर्ट में दिखी। वहीं निक ग्रे रंग के कुर्ते पैजामे में दिखे।
रात में होगी कॉकटेल पार्टी:-उम्मैद भवन में आज रात निकयंका की कॉकटेल पार्टी होने वाली है। उम्मीद है कि आज पूरी रात उम्मैद भवन में निकयंका की शादी का जश्न मनने वाला है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

18 − twelve =

Most Popular

To Top