भारतीय पूंजी बाजार पर फिदा हुए FPI, नवंबर में निवेश 10 माह के उच्च स्तर पर
भारतीय पूंजी बाजार ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने नवंबर माह में किया खूब आकर्षित, एफपीआई ने पिछले माह 12,260 करोड़ रुपये का निवेश किया. यह 10 महीने का निवेश का सबसे उच्चस्तर है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रुपये में तेजी इसकी वजह रही.
