सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा जबकि पेपर पर ये टीम काफी अच्छी दिख रही है। हालांकि उन्होंने इसका मुख्य कारण बताने से मना कर दिया। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में छह दिसंबर से होगी। इयान चैपल ने कहा कि मैं इस टेस्ट सीरीज में जीत का मुख्य दावेदार ऑस्ट्रेलिया को मानता हूं। इसके पीछे जो सबसे मुख्य वजह है वो ये कि इंग्लैंड में भारत का जैसा प्रदर्शन रहा मैं उससे काफी निराश था। मुझे लगता था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टेस्ट सीरीज जीतना चाहिए था। निश्चित तौर पर टैलेंट के मामले में भारत को ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहिए लेकिन कुछ तो ऐसा है जो मिसिंग है। साथ ही उनके हार की दूसरी वजह ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण भी हो सकती है। कंगारू टीम का बॉलिंग अटैक काफी अच्छा है और ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में ये साबित भी हो चुका है। वहीं भारतीय अटैक इस कंडीशन में खुद को साबित नहीं कर पाई है। चैपल ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में मुख्य तौर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और विराट कोहली की टक्कर देखने को मिलेगी। ये एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। पिछले टेस्ट सीरीज में विराट ने यहां कमाल का प्रदर्शन किया था। चैपल ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज भी टीम की मुख्य ताकत हैं। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गति हासिल की थी हालांकि मैं पूरी तरह से ये नहीं कह सकता कि उन्हें यहां भी इसी तरह की गति या स्विंग मिलेगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह से गेंदबाजी करते हैं और मुझे लगता है कि विराट और भारतीय गेंदबाजी ही इस टेस्ट सीरीज में कोई नई कहानी लिख सकते हैं। इस टेस्ट सीरीज में इंजरी की वजह से हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में नहीं हैं। उनके बारे में चैपल ने कहा कि उनके होने से भारतीय टीम ज्यादा संतुलित लगती है। अगर इस टीम में पांड्या होते तो वो तीसरे सीमर के तौर पर गेंदबाजी कर सकते थे और आपके पास एडिलेड और सिडनी जैसे ग्राउंड पर दो स्पिनर को खिलाने का मौका होता। इन दोनों मैदानों पर मुझे लगता है कि पांच गेंदबाजों के साथ उतरा जा सकता है।
