अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में शुक्रवार से जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. जी-20 बैठक से इतर भारत, जापान और अमेरिका के बीच पहली त्रिपक्षीय वार्ता हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं. जापान के प्रधानमंत्री ने हिंद प्रशांत में मुक्त और खुले क्षेत्र की वकालत की, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की विकास गाथा की सराहना की.