49वें भारतीय अंतरराष्ट्री फिल्म महोत्सव का समापन आज, नौ दिवसीय फिल्म महोत्सव 60 से ज्यादा देशों की फिल्मों की गयी स्क्रीनिंग, वरिष्ठ फिल्म लेखक सलीम खान को इफ्फी के विशेष सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
फिल्मों के माध्यम से दुनियां को एक छत के नीचे लाने के लिये गोवा में सजा इफी का मंच अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है…आज समारोह का समापन होगा जिसकी खास तैयारियां की गई है। इफ्फी’ के समापन समारोह में इस बार जाने माने पटकथा लेखक सलीम खान को सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘इफ्फी विशेष पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
फिल्मो के महाकुमभ 49 अंतराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव अब अपने समापन की और बढ़ गया है। दुनियाभर से सिने प्रेमियों ने फिल्मों के इस समंदर में डुबकी लगाई।फिल्मकारों ने अपने अपने अनुभव यहां सभी से बांटे। अब फेस्टिवल के क्लोजिंग समारोह की तैयारी पूरे ज़िर शोर से चल रही है। इसके लिए मंच सज चुका है। एक बार फिर सितारे रेड कारपेट पर उतरेंगे और इसका हिस्सा बनेंगे।यहां दुनिया की संस्कृति के साथसाथ गोआ की परामपरिक से सस्कृति की झलक लेकर आएंगे कलाकार जिसके लिए रिहर्सल्स जारी है।
इफ्फी के समापन समारोह में इस बार जाने माने पटकथा लेखक सलीम खान को सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘इफ्फी विशेष पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। इफी में इस बार तमाम थियेटरों में 68 देशों की 200 से ज्यादा फिल्में दिखायी गयी। खेलो इंडिया पर आधारित फिल्मों का खास सेक्शन और फोकस स्टेट इस बार बिल्कुल नया कांस्पेट रहा।
इफ़ी की ज़िम्मेदारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की होती है और फिल्म समारोह निदेशालय इसका आयोजन करता है। आयोजकों के लिए इस बार के इफी का आयोजन काफी कुछ सीखने वाला रहा । सुदूर पश्चिम के तट पर अरब सागर की हिलोरों में बसा गोवा यूँ तो साल के बारह महीनों पर्यटकों का स्वागत करता है. मगर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह यानि इफ़ी उसके लिए खास होता है । पिछले हफ्ते भर में गोवा में फिल्मों का मेला लगा रहा जो अब समाप्ति की ओर है और सबको इंतजार है रंगारंग समापन समारोह का।
