संसार

कोर्ट में प्रक्रिया पूरी होने तक मेक्सिको में रहेंगे शरणार्थी: ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका में शरण लेने के लिए मेक्सिको सीमा पर जुटे लैटिन अमेरिकी देशों के लोगों के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान थोड़ी राहत लेकर आया है। शरणार्थियों के प्रति सख्त रुख रखने वाले ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘दक्षिणी सीमा पर जमा लोगों के दावे को कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर परखने के बाद ही देश में दाखिल होने की अनुमति दी जाएगी। हम वैध तरीके से अमेरिका में आने वालों को ही यहां रहने की इजाजत देंगे। तब तक वह मेक्सिको में ही रहेंगे।’ मेक्सिको के सीमावर्ती शहर तिजुआना में जुटे कुछ शरणार्थियों ने इसका स्वागत किया है।वाशिंगटन पोस्ट ने हाल में इस सबंध में दोनों देशों के बीच समझौता होने की खबर छापी थी। ट्रंप का यह बयान उस खबर की पुष्टि करता लगता है। लेकिन मेक्सिको की नवनियुक्त गृह मंत्री ओल्गा सांचेज ने समझौते की बात को खारिज किया है। ट्रंप ने शरणार्थियों को रोकने के लिए करीब छह हजार सैनिक हाल में मेक्सिको सीमा पर भेजे थे। ट्रंप ने इससे पहले शरणार्थियों के लिए कहा था, बुरे लोगों ने देश पर आक्रमण कर दिया है।
शरण मांगने वालों की संख्या में दो हजार फीसद की बढ़ोतरी:-पिछले पांच वर्षो में अमेरिका में शरण मांगने वालों की संख्या में दो हजार फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इनमें से दस प्रतिशत से भी कम को अमेरिका में शरण मिली।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

11 − 4 =

Most Popular

To Top