व्यापार

आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स की दूसरी तिमाही के नतीजों में हुई देरी

नई दिल्ली। संकट से जूझ रही आईएलएंडएफएस समूह की एक इकाई आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों में देरी कर दी है। कंपनी ने बताया कि एनसीएसटी की दीवाला प्रक्रिया के चलते कंपनी को अपने तिमाही नतीजों को घोषित करने में देरी हुई है।कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को भी दे दी है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वो जल्द से जल्द सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर देगी। बीएसई और एनएसई के लिस्टिंग नॉर्म्स के मुताबिक कंपनियों को तिमाही खत्म होने के 45 दिनों के भीतर अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करनी होती है।
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में क्या कहा?;-कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में बताया, “आईएलएंडएफएस के नवनिर्वाचित बोर्ड की ओर से रोडमैप बनाना और एनसीएलटी में इसका सबमिशन प्रक्रिया में है, इसके लिए आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स लिमिटेड (आईटीएनएल) को अपनी परिसंपत्तियों के विभाजन, पुनर्गठन और/या समेकन करने की आवश्यकता होगी, जिसका आईटीएनएल के लेखांकन (अकाउंटिंग) और वित्तीय पहलुओं पर असर पड़ेगा। इसी वजह से कंपनी को अपने सितंबर तिमाही के नतीजों को घोषित करने में देरी हुई है।”कंपनी ने आगे बताया कि लेखांकन प्रणाली और ड्राइव जिसमें वित्तीय डेटा संग्रहीत किया गया था, वो कई हफ्तों तक उनको उपलब्ध नहीं था, क्योंकि यह जांच एजेंसियों की हिरासत में था। आईटीएनएल ने कहा कि वो सितंबर 2018 तिमाही की वित्तीय नतीजों को घोषित करने समीक्षा करने की प्रक्रिया में था और जितनी जल्दी होगा वह रिपोर्ट सौंप देगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − three =

Most Popular

To Top