‘सुई धागा’ के बाद वरुण धवन का पूरा ध्यान इस वक्त उनकी आने वाली फिल्म ‘कलंक’ पर लगा हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और इसके लिए उन्होंने न सिर्फ पसीना बल्कि खून भी बहाया है। कम से कम ये फोटो तो इसी की गवाही दे रही है। इस फोटो को खुद वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए शेयर किया है। वरुण धवन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कलंक युद्द के निशान, शुरू तूने किया खत्म मैं करुंगा। द रियल डील।’इस फोटो को देखने के बाद हमें यकीन है कि करण जौहर के प्रोडक्श में बनने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। दरअसल इस फिल्म के साथ पहली बार करण जौहर पीरियड ड्रामा फिल्म के जौनर में एंट्री कर रहे हैं। इससे पहले वो कॉलेज और रोमांटिक एंगल के ईर्द-गिर्द ही फिल्म बनाते रहे हैं। लेकिन ‘बाहुबली’ की सफलता से प्रेरित करण जौहर पीरियड ड्रामा में भी अपना हाथ आजमाने वाले हैं।एक एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल को फिल्म के सेट से जुड़ी करीबी सूत्र ने जानकारी हुए इस सीन के बारे मे बताया है। सूत्र ने कहा है, ‘ये एक इंटेंस सीन था जहां वरुण तो अपने साथी स्टार एक्टर को उठकर पटकना था। उन्होंने गलत तरीके से स्टार को उठाया और इससे उनकी बांह बुरी तरह से जख्मी हो गई। इसके बाद टीम तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए भागी। हालांकि एक्टर इसके बाद फिल्म के शूट से ब्रेक नहीं ले रहे हैं। क्योंकि अभिषेक इस फिल्म के शूटिंग शिड्यूल को मॉनसून खत्म होने से पहले ही शूट कर लेना चाहते हैं।’बता दें कि इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य राय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे दिग्गज स्टार्स दिखने वाले हैं। करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म साल 2019 की अप्रैल में रिलीज होने वाली है।
