राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द दो देशों वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के पहले चरण में रविवार को वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंच गए हैं.
राष्ट्रपति की यात्रा का मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाना है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द वियतनाम के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद वियतनाम की नेशनल असेंबली को भी संबोधित करेंगे.
यात्रा के दूसरे चरण में राष्ट्रपति ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. 21-24 नवंबर तक होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राष्ट्रपति सिडनी और मेलबर्न जाएंगे. वह महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.
