आईसीसी महिला विश्व टी-20 के अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना आज ऑस्ट्रेलिया से होगा
अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 2010 के बाद पहली बार आईसीसी महिला विश्व टी-20 चैम्पियंशिप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम का सामना आज अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया के लिए ये अभी तक की सबसे कठिन चुनौती होगी। भारत के लिए इस मैच में हार उसे नुकसान नहीं पहुंचाएगी क्योंकि लगातार तीन मैच जीत कर वह पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन सेमीफाइनल में मनोबल के लिए हरमनप्रीत कौर की टीम को जीत जरूरी है। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड, दूसरे मैच में पाकिस्तान और तीसरे मैच में आयरलैंड को मात देकर जीत की हैट्रिक लगाी थी। वहीं आस्ट्रेलिया भी तीन मैचों में तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। दोनो टीमो की नजर इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने पर भी लगी होंगी।
