व्यापार

TCS को पछाड़कर रिलायंस बनी सबसे मूल्यवान कंपनी, मार्केट कैप के मामले में बनी अव्वल

नई दिल्ली – रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर आज (शुक्रवार) को 2 फीसद तक उछल गया। इस वजह से तेल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में टीसीएस को पछाड़कर नंबर वन का तमगा हासिल कर लिया।
शुक्रवार दोपहर बीएसई पर आरआईएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,14,573.46 करोड़ रुपए था, जबकि इसी वक्त दिग्गज आईटी फर्म टीसीएस का मार्केट कैप कम होकर 7,03,891,09 पर आ गया। यानी इन दोनों के मार्केट कैप में 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर आ गया।
आज दिन के कारोबार में आरआईएल का शेयर 1,096.10 पर खुला। इसके बाद इसने उछाल मारा और इसने 2.88 फीसद के उछाल के साथ 1,128.50 का इंट्रा डे हाई स्तर छू लिया। कंपनी का स्टॉक दिन के 3 बजकर 6 मिनट पर 2.74 फीसद की तेजी के साथ 1,127 के स्तर कारोबार करता देखा गया।
वहीं टीसीएस का स्टॉक आज 1,899.90 के स्तर के साथ खुला और इसने इंट्रा डे का हाई स्तर खुला। इसके बाद फिर इसने 1,898.55 और 1,868 का स्तर छू लिया। दिन के डेढ़ बजे कंपनी का शेयर 0.6 फीसद के उछाल (पिछली क्लोजिंग से) 1,876.75 पर कारोबार कर रहा था। दोपहर तीन बजकर 9 मिनट पर 0.66 फीसद की तेजी के साथ 1877 पर कारोबार कर रहा था।
गौरतलब है कि इसी वर्ष 31 अगस्त को टीसीएस ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा हासिल किया था। इसने आरआईएल को पछाड़ते हुए यह रुतबा फिर से कायम किया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

10 + ten =

Most Popular

To Top