खेल

IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानिए किस-किस का कटा पत्ता

मुंबई – तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मुंबई इंडियंस ने इसकी जानकारी देते हुए ये भी बताया कि टीम ने इसके अलावा पांच गैरअनुभवी और चार विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है।
रिटेन किए गए भारतीयों में हरफनमौला हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।
वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में टीम ने किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेक्लेनेघन और एडम मिल्ने को अगले सीजन के लिए रिटेन किया है।
आइपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।
इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
पूर्व चैम्पियन मुंबई ने जिन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें जॉन पॉल डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय शामिल हैं। इसके अलावा रिलीज किए गए भारतीयों में सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश शामिल हैं।
रिटेन किए गए खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेक्लेनेघन, एडम मिल्ने और जैसन बेहरेनडोर्फ।
रिलीज किए गए खिलाड़ी
सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश, जॉन पॉल डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × four =

Most Popular

To Top