ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कल सुबह रवाना होगी टीम इंडिया, रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा निरंतरता होगी जीत का मंत्र, कोच रवि शास्त्री ने कहा जीत से कम कुछ मंज़ूर नही
घरेलू सरज़मी पर वेस्टइंडीज़ को तीनो फॉर्मेट में धराशाई करने के बाद भारतीय टीम की नजर विदेशी सरजमी पर सफलता की नई ऊचाइयां छीने पर लगी हुई है। टीम इंडिया को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया में टी20 टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मुंबई मे हुई प्रेस कान्फ्रेंस में भारतीय कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने माना की ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के मैदान पर हराना आसान नही होगा। कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सफलता के लिए प्रदर्शन में निरंतरता सबसे ज़रूरी मंत्र होगा।उनके मुताबिक टीम के हर सदस्य को इस कसौटी पर खुद को खरा उतारना होगा।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फोकस सिर्फ और सिर्फ जीत हासिल करना है। भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौर पर पर टीम के बल्लेबाजो से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही है। विराट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमारा फोकस बल्लेबाजी पर ज्यादा रहेगा, क्योंकि मौजूदा समय में हमारे गेंदबाज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
विश्व कप से पहले भारत को ज्यादा मैच नही खेलने है। ऐसे में कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अब प्रयोग करने का समय बीत चुका है। हमारे पास अब किसी भी खिलाड़ी को हटाने या बदलने का वक्त नहीं है।
3 टी 20 मैचो की सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर को ब्रिसबेन मे होने वाले मुकाबले के साथ होगाी। टी20 के अलावा भारतीय टीम टेस्ट और वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैदान पर होगी।टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम 12वीं बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ खेलेगी।इससे पहले खेली गई 11 टेस्ट सीरीज़ में भारत को 8 में हार जबकि 3 सीरीज़ ड्रॉ रही है।
