भारत

Tamil Nadu Cyclone Gaja 2018: कई इलाकों में हवा के साथ भारी बारिश शुरू

चक्रवाती तूफान गाजा के आज तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, गाजा के असर की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और ऐहतियातन सभी स्कूलों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है। पुड्डुचेरी में भी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं और प्रशासन ने तूफान से निपटने की तैयारियां कर ली हैं।
बचाव दल की 8 टीमें तैनात
गाजा चक्रवात से निपटने के लिए प्रशासन तैयारियों के साथ ही अलर्ट पर है। इसके लिए अभी 4 एनडीआरएफ की और 4 टीएनडीआरएफ यानि कुल 8 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा लोगों की सुरक्षा के लिए 380 और जानवरों की सुरक्षा के लिए 159 रिस्पॉन्डर्स नियुक्त किए गए हैं।
गाजा साइक्लॉन की वजह से कई ट्रेन रद
गाजा साइक्लॉन की वजह से दक्षिण रेलवे ने चेन्नई-मन्नारगुड़ी एक्सप्रेस, करायकल एक्सप्रेस और त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को रद किया।
आज रात जमीन से टकराएगा गाजा साइक्लॉन
स्पेशल ऑफिसर ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट गगनदीप सिंह बेदी का कहना है कि आज रात तक गाजा साइक्लॉन के लैंडफॉल की आशंका है। यह नागापट्टिनम जिले के में कुड्डलौर के दक्षिण में जमीन से टकराएगा। लोगों को इसके लिए पहले से तैयार रहना चाहिए।
प्रशासन ने की समीक्षा बैठक
गाजा के मद्देनजर तमिलनाडू के कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।
हल्की बूंदाबांदी शुरू
जैसे-जैसे चक्रवाती तूफान आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे चेन्नई और आसपास के इलाकों में मौसम खराब होता जा रहा है। सूचना मिल रही है कि कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। जो कि शाम तक और तेज हो जाएगी।
तमिलनाडु समेत कई इलाकों में भारी बारिश
गुरुवार सुबह मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि गाजा नाम का चक्रवात चेन्नई से अब करीब 370 किलोमीटर ही दूर रह गया है। विभाग के मुताबिक शाम तक‘गंभीर चक्रवाती तूफान’आ सकता है। शाम को तमिलनाडु़ और पुडुचेरी के कई इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाकों और केरल के भी कुछ सुदूर इलाकों में बारिश होगी।
शाम तक आएगा गाजा
चक्रवाती तूफान गाजा के शाम तक तमिलनाडू पहुंचेगा। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों और कॉलेजों में गुरुवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seventeen − ten =

Most Popular

To Top