दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए सुगम्य पोर्टल ऐप भी लॉन्च
मध्यप्रदेश चुनाव में मुख्य चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गडबडी को रोकने के लिए कल Citizen VigilAnce App लॉंच किया। इस App के ज़रिय कोई भी आम नागरिक अपने आस पास हो रही गडबडी की शिकायत कर सकता है। चुनाव आयोग ने दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए सुगम्य पोर्टल ऐप भी लॉन्च किया।