सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में लें रहे हैं हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिंगापुर में 13वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लें रहे हैं। इसका मक़सद एशिया-पेसिफिक देशों के साथ व्यापार-निवेश,विज्ञान-प्रौद्यो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक भारत डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में काफी लंबा सफर तय कर चुका है। सिंगापुर में आयोजित फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत दुनियाभर की फिनटेक कंपनियों के लिए बहुत बड़ा अवसर का द्वार बन गया है। सिंगापुर को वित्तीय सेवाओं का हब बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 में उनकी सरकार हर नागरिक के समावेषित विकास के मिशन से आई थी ताकि दूर-दराज के इलाके में रहने वाले नागरिक के भी जीवन में बदलाव लाया जा सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेषण आज के वक्त में भारतीयों के लिए हकीकत बन चुका है।
