मुंबई – बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज अपना 21वां बर्थडे सैलिब्रेट कर रहे है। आर्यन के बर्थडे के खास मौके पर करण जौहर ने ट्वीट कर अपने दोस्त के बेटे पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। करण जौहर ने आर्यन और शाहरुख के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरा बेबी बॉय 21 साल का हो गया। मुझे विश्वास ही नहीं होता। जब वो पैदा हुआ था मुझे पहली बार अभिभावक (पैरेंट) के दर्द का ऐहसास हुआ था। हैप्पी बर्थडे आर्यन, तुम्हें बहुत अच्छे माता-पिता मिले हैं।’
आर्यन खान इन दिनों अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे है। इसी के चलते वो बीती दिवाली की पार्टी में भी शामिल नहीं हो पाए थे और शाहरुख ने अपने ट्वीट में उन्हें याद भी किया था।
