खेल

तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराकर सीरीज़ पर 3-0 से किया कब्जा

चेन्नई के चेपक स्टेडिमय पर तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया.

जीत के लिए मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन रोहित शर्मा कीमो पॉल की गेंद पर ब्रेथवेट द्वारा कैच आउट हो गए उन्होंने 4 रन का योगदान दिया. केएल राहुल ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन आशाने थॉमस की गेंद पर वह भी रामदीन के हाथों लपक लिए गए. लेकिन शिखर धवन और ऋषभ पंत की शानदार पारियों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को आसानी से शिकस्त दी.

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज का  पहला विकेट शाई होप के रूप में गिरा, जिसे यजुवेंद्र चहल ने आउट किया, जबकि हेटमेयर 26 रन बनाकर चहल का ही शिकार बने, दिनेश रामदीन कुछ खास नहीं कर सके और वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन डेरेन ब्रावो और निकोलस पूरन ने बेहतीन बल्लेबाज़ी कर टीम का स्कोर 181 तक पहुंचा दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 53 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

13 + 7 =

Most Popular

To Top