चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डेरा बाबा नानक से श्री करतारपुर साहिब तक रास्ता खोलने का मुद्दा पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाने के लिए विदेश मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की है ।सुषमा स्वराज को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि करतारपुर साहिब सिखों के लिए उच्च पूजनीय पवित्र धार्मिक स्थान है क्योंकि श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा यहां गुज़ारा है । गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान की ओर पश्चिम की तरफ तकरीबन 4 किलोमीटर दूर इस गुरूद्वारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करतारपुर साहिब तक रास्ते को खोलने का मुद्दा पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाने के लिए बार -बार भारत सरकार को विनती की है ।श्री गुरु नानक देव जी के नवंबर, 2019 में मनाए जा रहे 550वें प्रकाश पर्व का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने विदेश मामलों की मंत्री को बताया कि पंजाब विधानसभा ने 27 अगस्त, 2018 को आम सहमति के साथ एक प्रस्तावपास करके डेरा बाबा नानक से करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) के लिए बिना रोक-टोक वाला रास्ता खोलने की मांग की थी । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी 20 अगस्त, 2018 को सुषमा स्वराज को अर्ध -सरकारी पत्र लिखकर यह मुद्दा पड़ोसी देश के साथ उठाने की विनती की थी ।