मुंबई (हम हिंदुस्तानी)-अभिनेता-निर्माता संजय खान की आत्मकथा ‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ के भव्य लांच में आज फिल्म बिरादरी के साथ-साथ राजनीति के भी बडे नाम शामिल हुए.
यह आत्मकथा बॉलीवुड के सबसे महान अभिनेता-निर्माता में से एक की यात्रा है, जिन्हें अक्सर बॉलीवुड का ओरिजिनल ‘खान’ कहा जाता है.
इस लांच में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारुक अब्दुल्ला की उपस्थिति देखी गई, जो गेस्ट ऑफ ऑनर भी थे और श्री संजय खान के करीबी दोस्त भी है. उनके साथ, मल्लिका संघवी, सुनील अलघ और फारूक ढोंडी भी मौजूद थे.
इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, सुसान खान, जायद खान, मलाईका खान, फराह खान अली, दीया मिर्जा, सहिल संघा, नीलम कोठारी, समीर सोनी, सिमोन अरोड़ा, पूनम ढिल्लों, कबीर बेदी, परवीन दुसांग, सनी दीवान, अनु दीवान, अपूर्व लखिया, मेघना पुरी जैसे सेलेब्स भी मौजूद थे.
परिवार की करीबी दोस्त अभिनेता दीया मिर्जा इस शाम की मेजबान थी और महान अभिनेता के जीवन के अद्भुत कहानियों का उन्होंने नैरेशन भी किया. इस मौके पर श्री संजय खान की पत्नी जारिन के साथ उनके बेटे जयद और बेटियां सुसान, सिमोन और फराह भी उपस्थित थे.
संजय खान ने कहा, “यह मेरे लिए बेहद भावनात्मक क्षण है. मैंने कभी भी आत्मकथा लिखने के बारे में सोचा नहीं था, लेकिन इस प्रक्रिया ने मुझे अपने जीवन, मेरे दोस्तों, जो मेरे साथ खड़े थे, का महत्व समझाया. यह मुझे इतनी खुशी देता है कि इस पल को उन सभी लोगों के साथ साझा करना मेरे लिए बहुत मूल्यवान हैं.”
संजय खान ने अपनी पुस्तक से एक अंश भी पढ़ा जो उनके सलाहकार और उनकी प्रेरणा, स्वर्गीय श्री राज कपूर के बारे में था.
‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ नामक आत्मकथा में संजय खान ने अपनी बॉलीवुड और इसके बाहर की यात्रा के बारे में स्पष्ट व सर्वश्रेष्ठ लिखा है. फिल्मों से ले कर राजनीति तक के बारे में उन्होंने इस आत्मकथा में लिखा है. उन्होंने उस दुर्घटना, जिसमें उनकी मौत हो सकती थी, से ले कर अपने जीवन के हर परिवर्तन वाले क्षणों पर लिखा हैं.
संजय खान ने 40 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और चांदी सोना, कला धंधा गोरे लोग जैसी फिल्मों और टेलीविजन क्लासिक द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान जैसे फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है. उन्हें कई अन्य सम्मानों के अलावा, दो बार ‘नेशनल सिटिजन अवार्ड’, ‘राजीव गांधी अवार्ड फॉर एक्सेलेंस’, ‘जेम ऑफ इंडिया अवार्ड फॉर एक्सेलेंस’ से सम्मानित किया जा चुका है.