नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि इंग्लैंड में वर्ष 2019 में होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीम को धौनी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विराट और पूरी भारतीय टीम धौनी के अनुभव और उनकी क्रिकेट के बारे में उनकी समझ का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। धौनी की भारतीय टीम में मौजूदगी के टीम की जीत की संभावना और बढ़ जाएगी।
इन दिनों एक्टपर्ट्स, क्रिकेट के जानकार और फैंस की तरफ से 37 वर्ष के धौनी की फॉर्म और उनकी काबिलियत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मौजूदा वक्त में धौनी अपने समर्थकों और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। पहले उनका जैसा प्रदर्शन रहा है उसके मुकाबले वो काफी औसत दर्जे का प्रदर्शन कर रहे हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि एमएसडी वर्ष 2019 विश्व कप के लिए टीम को लिए काफी अहम हैं और विराट को उनकी सख्त जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है। 50 ओवर के क्रिकेट में काफी वक्त होता है जहां धौनी बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखा सकते हैं। वो टीम की फील्डिंग को सेट करने में अहम भूमिका निभाते हैं। गेंदबाजों से हिन्दी में बातें करते हैं और उन्हें समझाते हैं कि उसे कहां और किस तरह की गेंदबाजी करनी है। विराट के लिए ये काफी मददगार साबित होता है।
जब धौनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया तो उनके फैंस, फॉलोवर ने सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश व्यक्त किया था। इस पर गावस्कर का कहना है कि धौनी को टी 20 क्रिकेट से ब्रेक देना सकारात्मक फैसला है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में रोहित टीम की कप्तानी करेंगे इससे विराट पर दबाव थोड़ा कम होगा। रोहित के बारे में सुनील ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिला उन्होंने भारत के लिए कप्तानी की और अच्छे परिणाम दिए।
