भारत

स्वदेश में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘ट्रेन 18’ का हुआ ट्रॉयल

160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बिना इंजन वाली ‘ट्रेन 18’ पटरियों पर दौड़ने को तैयार है. सोमवार को चेन्नई में इसका ट्रॉयल किया गया.

ये पूरी तरह से स्वदेश में ही बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे होगी. ये ट्रेन कई मायनों में ख़ास है. मेट्रो ट्रेन की ही तरह ये एक ट्रेन सेट है, जिसमें अलग से इंजन नहीं हैं. ये ट्रेन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर सेल्फ-प्रोपेल्ड मोड में चलेगी.

चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी में ट्रेन को 100 करोड़ रुपये की लागत से महज़ 18 महीनों में तैयार किया गया है. स्टेनलेस स्टील से तैयार ‘ट्रेन 18’ में आरामदायक कुर्सियों के साथ-साथ यात्रियों के मनोरंजन के लिए वाईफाई और इंफोटेनमेंट की पूरी सुविधा होगी. ये पूरी ट्रेन वातानुकूलित है और इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम भी ट्रेन में लगाया गया है. ट्रेन में अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स हैं और इसके सभी कलपुर्ज़े विश्वस्तरीय हैं.

ट्रेन की आतंरिक साज-सज्जा भी शानदार है. बात चाहे इसके कलर कॉम्बिनेशन की हो, स्वचालित दरवाज़ों की हो, खिड़कियों की या फिर सीटों की, हर लिहाज़ से ‘ट्रेन 18’ किसी भी सेमी हाई स्पीड विश्वस्तरीय ट्रेन से कम नहीं.

तकरीबन 80 दिनों तक आरडीएसओ इस ट्रेन का ट्रायल करेगा और फिर जनवरी में इसे भोपाल से दिल्ली के बीच चलाया जाएगा. ये ट्रेन न सिर्फ मेक इन इंडिया के सपने को साकार कर रही है, बल्कि बुलेट ट्रेन से पहले भारतीय रेल को नई रफ्तार भी दे रही है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

7 + nine =

Most Popular

To Top