अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आज से करेगा सुनवाई। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ अयोध्या में 2.77 एकड़ के इस विवादित स्थल के मालिकाना हक को लेकर दायर याचिकाओं पर करेगी विचार
सुप्रीम कोर्ट आज से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के उस फैसले को चुनौती देने वाली अनेक याचिकाओं की सुनवाई शुरू करेगा, जिनमें अयोध्या विवादित स्थल को तीन पक्षों में बांट दिया गया था। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली खंडपीठ इस संबंध में दायर अनेक अपीलों की सुनवाई करेगी।
हाई कोर्ट ने 2.77 एकड़ जमीन बराबर हिस्सों में तीनों पक्षकारों-भगवान रामलला, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड को बांटने का सुझाव दिया था… 27 सितंबर को तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुआई वाली पीठ ने दो-एक के बहुमत से आदेश दिया था कि विवादित भूमि के मालिकाना हक वाले दीवानी मुकदमे की सुनवाई तीन जजों की नई पीठ 29 अक्टूबर को करेगी।