नई दिल्ली – पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस समेत 24 कंपनियों ने अपने बकाया को वसूलने के लिए अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस टेलीकॉम के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में अपील की है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।
कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली इन 24 कंपनियों में से 11 के विवाद का या तो निपटान हो चुका है या फिर वो निपटान के विभिन्न चरणों में हैं, वहीं 13 कर्जदाताओं की ओर से अभी तक रेजोल्यूशन प्रस्तावित नहीं किया गया है। लेनदारों ने दिवालियापन और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) की धारा 9 के तहत अनिल अंबानी फर्मों के खिलाफ मामला एनसीएलटी में उठाया है। इन मामलों में कुछ लाखों से करोड़ों तक का बकाया बाकी है।