अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों समेत 14 लोगों के घरों में विस्फोटक सामग्री भेजे जाने के मामले में फ्लोरिडा में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। ट्रंप ने कहा, किसी भी तरह की राजनैतिक हिंसा के लिए देश में कोई जगह नहीं।
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन सहित अमरीकी राष्ट्रपति के आलोचकों समेत 14 लोगों के घरों में संदिग्ध विस्फोटक युक्त पैकेट भेजने के सिलसिले में अमरीकी अधिकारियों ने फ्लोरिडा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अमरीकी मीडिया ने 50 वर्षीय संदिग्ध सीजर सैयोक को फ्लोरिडा का निवासी बताया है। संदिग्ध का आपराधिक इतिहास और न्यूयार्क से संबंध बताया जा रहा है। सोमवार को ओबामा, क्लिंटन, हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो समेक कई लोगों के घरों में देसी बम और अन्य विस्फोटक सामग्री भेजे गये थे। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि किसी भी तरह की राजनैतिक हिंसा के लिए देश में कोई जगह नहीं है।
