नई दिल्ली – पेटीएम ने जापान में QR बेस्ड (बार कोड आधारित) स्मार्टफोन पेमेंट सेटलमेंट सर्विस लॉन्च की है। पेटीएम ने यह सुविधा सॉफ्टबैंक और याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ लॉन्च की है। कंपनी के मुताबिक यह सर्विस QRtech के इर्द-गिर्द बनी है। भारत में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ग्राहकों को ऑफलाइन पेमेंट्स की सुविधा देने के लिए किया गया है। बता दें कि Paytm ने सॉफ्टबैंक और याहू जापान के साथ मिलकर पे पे कॉरपोरेशन नाम का संयुक्त उपक्रम बनाया था।
Paytm की इस सर्विस का नाम पे पे मोबाइल वॉलेट है। यूजर्स इस सर्विस के माध्यम से अपने बैंक से पे पे वॉलेट में पैसे रख सकते हैं और इसके बाद इसकी मदद से भुगतान कर सकते हैं। Paytm जापान में पे पे के यूजर्स को कैशबैक भी दे रही है।
पे पे मोबाइल एप्लीकेशन (मोबाइल ऐप) डाउनलोड करने और इसे अपने वैध मोबाइल नंबर से ऑथेंटिकेट करने पर प्रत्येक ग्राहक को 500 येन (करीब 235 रुपये) के बराबर इलेक्ट्रॉनिक मनी दे रही है।
बता दें कि Paytm फिलहाल 35 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों और 95 लाख से ज्यादा मर्चेंट्स को मोबाइल पेमेंट्स सर्विस ऑफर कर रही है.