संसार

अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले में अमेरिकी जनरल भी हुए थे घायल

वाशिंगटन – अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले में अमेरिकी सेना के ब्रिगेडियर जनरल जेफरी स्माइली को भी गोली लगी थी। अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। स्माइली दक्षिणी अफगानिस्तान में नाटो (नॉर्थ अटलांटिक संधि संगठन) के सेना एडवाइजरी मिशन के प्रमुख हैं।
बीते गुरुवार को कंधार में अफगानिस्तान और नाटो की सुरक्षा बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकल रहे अधिकारियों पर सेना की वर्दी पहने एक हमलावर ने गोलियां बरसाई थीं। इस हमले में कंधार के पुलिस प्रमुख अब्दुल रज्जाक, खुफिया एजेंसी के प्रमुख और एक पत्रकार समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। प्रांतीय गर्वनर का अंगरक्षक रह चुका हमलावर जवाबी कार्रवाई में मारा गया था। इस हमले में गोली लगने से तीन लोग घायल हुए थे। घायलों की पहचान पहले उजागर नहीं की गई थी।
अमेरिकी मीडिया में जनरल स्माइली के भी इस हमले में घायल होने की खबरें आने के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल डेविड बटलर ने भी माना कि घायलों में स्माइली भी शामिल हैं। नाटो प्रवक्ता ग्रांट नीले के अनुसार, स्माइली को एक गोली लगी थी और उनकी सेहत में अब काफी सुधार है। अफगानिस्तान में पहले भी कई बार अधिकारियों और नेताओं को निशाना बनाकर आतंकी हमले किए गए हैं। लेकिन तालिबान इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिकी सैन्य अधिकारियों पर भी हमला कर सकता है, इस बात ने पूरे देश को हिला दिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

1 × two =

Most Popular

To Top