सबरीमाला मंदिर में 10-50 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को लेकर दायर नई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई की जा सकती है।
सबरीमाला मंदिर में 10-50 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को लेकर दायर नई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई की जा सकती है। सबरीमाला मंदिर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सामने 19 पुनर्विचार याचिकाएं लंबित हैं।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। जिसके तहत सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी। इससे पहले केवल 10 साल से कम और 50 साल से अधिक उम्र वाली महिलाएं ही मंदिर में प्रवेश कर सकती थीं।बुधवार को भी जब मंदिर खुला तब प्रदर्शनकारियों ने महिलाओँ को जाने से रोक दिया।