चंडीगढ़ – अमृतसर रेल हादसे के पीडि़तों के लिए चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों पर पूरी तरह संतोष होने और कैबिनेट साथियों द्वारा पूरा ध्यान रखने के दिए आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इजराइल यात्रा पर जाने का फ़ैसला किया है जहाँ कल उनकी मीटिंगों का प्रोग्राम निर्धारित है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की शाम को दौरे के लिए रवाना होना था परन्तु इसी दौरान अमृतसर में रेल हादसा घट जाने के बाद अंतिम समय इसको रद्द कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अमृतसर में पूरा दिन बिताया और रविवार भी वह अपने कैबिनेट साथियों और सीनियर अधिकारियों के साथ स्थिति का लगातार जायज़ा लेते रहे। उन्होंने अधिकारियों और संकट प्रबंधन ग्रुप के सदस्यों को भी पीडि़तों की राहत के लिए कोई कसर बाकी न छोडऩे की हिदायतें जारी की हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले तो अमृतसर हादसे के मद्देनजऱ अपना दौरा अनिश्चित काल के लिए मुल्तवी करने का फ़ैसला किया था। फिर उनको इजराइल दौरे पर जाने की सलाह दी गई क्योंकि जल स्रोतों के संरक्षण और डेयरी विकास के लिए उनके द्वारा इजराइल के साथ तीन महत्वपूर्ण समझौते सहीबद्ध (एम.ओ.यू.) किये जाने का प्रोग्राम है।
प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी प्रस्तावों की पंजाब के लिए ख़ासकर कृषि विभिन्नता और पानी के समाप्त हो रहे साधनों को बचाने के पक्ष से बहुत अहमीयत है। उन्होंने बताया कि इजराइल आधुनिक तकनीक के प्रयोग के द्वारा 90 प्रतिशत पानी को पुन: प्रयोग करने योग्य बनाता है और पंजाब भी इस तकनीक को अपना सकता है।
इसके अलावा 23 अक्तूबर को मुख्यमंत्री का इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन के साथ भी मीटिंग निर्धारित है। इसी तरह कृषि और जल स्रोतों बारे समझौते सहीबद्ध करने के लिए इजराइल के कृषि मंत्री उरी एरियल और ऊर्जा एवं जल स्रोत मंत्री डा. युवाल स्टेनिट्ज़ के साथ अलग तौर पर मीटिंगें तय हैं। प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा के नेतृत्व में बने कैबिनेट मंत्रियों के संकट प्रबंधन ग्रुप के अलावा सरकार के सीनियर अधिकारियों और अमृतसर के जि़ला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री लगातार संपर्क में रहेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार से जि़ला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी ज़मीनी स्तर पर फीडबैक लेते हुए निरंतर संबंध बनाए रखा और ज़रूरी हिदायतें भी दीं। मुख्यमंत्री ने अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को यह भी कहा कि हर ज़रूरतमन्द परिवार को तत्काल राहत सेवाएं मुहैया करवाई जाएँ। इस सम्बन्धी विशेष टीम भी स्थापित की गई है जिसको हर पीडि़त परिवार को मिलने की हिदायत दी गई है जिससे पीडि़त परिवारों की अति आवश्यक ज़रूरतें जानी जाएँ और हर तरह की मदद उनको मौके पर ही मुहैया करवाई जा सके।
