नागपुर में हो रहे आरएसएस के स्थापना दिवस समारोह विजयदशमी उत्सव के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कैलाश सत्यार्थी ने कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर अभिमान करना चाहिए ।
नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सत्यार्थी ने कहा कि हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर अभिमान करना चाहिए। उन्होंने देश के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण की अगुवाई युवाओं को करनी चाहिए। उन्होंने नए भारत के निर्माण के लिए देश को संवेदलशील, समावेशी, सुरक्षित, स्वावलंबी औऱ स्वाभिमानी बनाने की दिशा में पहल करने का मंत्र दिया।
