पांच चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे मध्य प्रदेश, कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठकों का दौर जारी
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के दौरे पर आज मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। वे विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि अमित शाह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होशंगाबाद, सतना, रीवा, डिंडोरी और जबलपुर जिलों में पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे । उधर, कांग्रेस भी राज्य में चुनाव प्रचार में जुटी हुई है । कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठकों का दौर जारी है