भारत

दिल्ली : प्रदूषण रोकने के लिए आपात प्रणाली शुरू

दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आपात आरंभिक चेतावनी प्रणाली की शुरूआत, पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने की शुरूआत, प्रणाली से राजधानी के वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार में मिलेगी मदद।

दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आपात आरंभिक चेतावनी प्रणाली की शुरूआत, पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इससे वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार करने में मदद मिलेगी। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर कल लगातार दूसरे दिन भी खराब रहा। आने वाले दिनों में इसके और खराब होने का संकेत मिलने के बीच इसे नियंत्रित करने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। कल दिल्ली के पास फरीदाबाद और गुरूग्राम में भी वायु गुणवत्ता खराब रही। अक्तूबर और नवम्बर के बीच हर साल पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर पराली का जलाया जाना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण रहता है।

शहर में वायु प्रदूषण का स्तर कल लगातार दूसरे दिन भी खराब रहा। आने वाले दिनों में इसके और खराब होने का संकेत मिलने के बीच इसे नियंत्रित करने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। कल दिल्ली के पास फरीदाबाद और गुरूग्राम में भी वायु गुणवत्ता खराब रही। अक्तूबर और नवम्बर के बीच हर साल पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर पराली का जलाया जाना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण रहता है।

पराली जलाने से निकलने वाला धुआं दिल्ली की ओर आता है और शहर में मौजूद कोहरे के साथ मिलकर हवा को और प्रदूषित करता है। इस बीच शहर में प्रदूषण के स्तर को घटाने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने कल एनबीसीसी से प्रगति मैदान के उसके परियोजना स्थल पर सभी निर्माण एवं तोड़-फोड़ की गतिविधियों को “तत्काल रोकने” को कहा है। एनबीसीसी प्रगति मैदान में विश्व स्तरीय सम्मेलन सह प्रदर्शनी केंद्र का निर्माण कर रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 + three =

Most Popular

To Top