चंडीगढ़ – पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्त ने बताया कि कस्बा भीखी, जिला मानसा में तैनात फूड इंस्पेक्टर मनीष कुमार को शिकायतकर्ता ठेकेदार भरभूर सिंह, निवासी भीखी जिला मानसा की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है।शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त फूड इंस्पेक्टर की तरफ से उसके ढुलाई के बिलों की अदायगी करने के बदले 5000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 4,000 रुपए में तय हुआ है।विजीलैंस द्वारा पड़ताल के उपरांत उक्त फूड इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग -अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।