ऊना। दिव्यांगों हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर, ऊना, हिमाचल प्रदेश, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत 1 अक्तुबर 2018 को ऊना जिले में कर्मचारियों व दिव्यांगजनों द्वारा रैली का आयोजन किया गया । डॉ. बी. के पांडेय ने बताया कि अभियान के तहत स्थानीय समुदाय को संदेश देने के लिए काफी सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए । ये रैली भी इसी का हिसा थी । केंद्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान का पखवाड़ा 15 सितम्बर से 2 अक्तुबर तक मनाया जा रहा । इस कार्य को आगे भी जारी रखा जाएगा ।
