बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर ने हाल ही में शशांक घोष की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से धमाकेदार वापसी की है। इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भस्कर और शिखा तलसानिया लीड रोल में नजर आए थे और फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर भी शानदार कलेक्शन किए थे। अब खबर आ रही है कि करीना कपूर ने अपने रेडियो डेब्यू की भी तैयारियां कर ली हैं। खबरों की मानें तो करीना जल्द अपना शो लेकर रेडियो पर भी दस्तक देने जा रही हैं।अपने फिल्ममेकर दोस्त करण जौहर के नक्शेकदम पर चलते हुए करीना कपूर खान ने भी रेडियो पर डेब्यू की पूरी तैयारियां कर ली हैं। करीना अपने इस शो को होस्ट करेंगी और यह इसी साल के अंत तक दिसंबर में आॅन एयर हो सकता है। खबरों की मानें तो करीना ने अपने इस नए वेंचर की शुरुआत बुधवार को मुंबई के एक स्टूडियो में स्पेशल फोटोशूट के जरिए कर दी है।रिपोर्ट के मुताबिक करीना ने अपने इस शो को लेकर करण जौहर से भी चर्चाएं की हैं। बता दें कि करण जौहर ‘कॉलिंग करण’ के नाम से रेडियो पर एक शो लेकर आते हैं। उन्होंने ही करीना को ये शो शुरू करने का आइडिया दिया है। खैर करीना के इस नए वेंचर से एक बात तो तय है कि उनके लाखों चाहने वाले फैंस को इस शो के जरिए अभिनेत्री से बातचीत करने का तो मौका मिल ही जाएगा। करीना जल्द इस शो के लिए रिकॉर्डिंग शुरू करने जा रही हैं। खैर, करीना हाल ही में मालदीव से अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिताकर लौटी हैं और अब लगता है कि काम पर जुट गई हैं।करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास धर्मा प्रोडक्शन की दो अपकमिंग फिल्में ‘गुड न्यूज’ और ‘तख्त’ हैं। इनमें से ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग करीना इसी साल के अंत तक शुरू कर देंगी, जबकि मुगल पीरियड ड्रामा ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। खबरें तो यह भी हैं कि करीना ने एक डार्क कॉमेडी फिल्म की भी स्क्रिप्ट हाल ही में फाइनल की है। बहरहाल, फिल्में तो आती रहेंगी, लेकिन हम करीना के नए वेंचर यानी कि रेडियो डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
