स्वीडन में हुए आमचुनावों में किसी भी दल को बहुमत के आसार नहीं, शरणाथियों के विरुध असंतोष के चलते दक्षिणपंथी दलों को बड़ी सफलता की उम्मीद स्वीडन में कल हुए आम चुनाव में किसी भी दल को बहुमत के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस बार के चुनाव में वामपंथी और दक्षिणपंथी गुटों के बीच कांटे का मुकाबला है। एक्जिट पोल के मुताबिक यूरोप का ये अत्यधिक उदारवादी देश अप्रवासन के डर से दक्षिणपंथ में बदल रहा है। सत्ताधारी सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रैटस और उनकी सहयोगी ग्रीन्स और लैफ्ट पार्टी को 39.4 प्रतिशत मत मिल रहे हैं, जबकि विपक्षी सेंटर-राइट एलांइस 39.6 प्रतिशत मत प्राप्त कर रहे हैं।
