कुछ देर पहले हमने आपके साथ अनीता हसनंदानी के नए फोटोशूट की तस्वीरों को साझा किया था। इन तस्वीरों में अनीता हसनंदानी बिल्कुल नए और अनोखे अंदाज में नजर आ रही थी। अनीता ने नए फोटोशूट के लिए अनारकली वाले लुक को अपनाया था और अनीता की नई तस्वीरों को देखकर उनके फैंस ने उन्हें हजारों लाइक्स भी डे डाले।बता दें कि टीवी की इस नागिन के इस रुप की खुमारी लोगों के सिर से उतरी भी नहीं थी कि उन्हें टक्कर देने के लिए अब टीवी की दूसरी नागिन ने भी कमर कस ली है। दरअसल कुछ देर पहले ही सुरभि ज्योति ने भी कुछ इसी तरह का फोटोशूट करवाया है। सुरभि की कुछ तस्वीरें हमारे हाछ लगी है जिसमें वह अनीता को कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है।नई तस्वीरों में सुरभि सफेद, सुनहरे और लाल रंग के कॉम्नेशन वाले शरारा सूट में दिख रही है। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि सुरभि इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही है। सुरभि के इस शानदार लुक पर कुंदन के ज्वैलरी खूब फब रहे है।बता दें कि ‘नागिन 3’ के अगले एपिसोड की शूटिंग के दौरान ही अनीता और सुरभि ने ये फोटोशूट करवाया है। दरअसल आने वाले दिनों में आप ‘नागिन 3’ में दोनों को बिल्कुल इसी अंदाज में देखने वाले है। बात की जाए इस सीरियल के नए ट्रैक की तो हम आपको बता चुके है कि अपकमिंग एपिसोड में शान विश की मुश्किलों को बढ़ाता हुआ नजर आएगा। शान एक सपेरा है और विश की हर एक गहरी चाल पर उसकी नजर बनी हुई है।
