चंडीगढ़,
पंजाब राज्य की 22 जि़ला परिषदों के लिए 1392 नामांनक पत्र भरे गए हैं जबकि 150 पंचायत समितियों के लिए 9691 नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए हैं। कार्यालय राज्य चुनाव आयुक्त पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन पत्र की जांच 10 सितम्बर 2018 को की जायेगी।