मुख्यमंत्री कार्यालय में गुणवता नियंत्रण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री संजय कुंडू की अध्यक्षता में गठित दल द्वारा आज परिधि गृह, मंडी में गुणवता नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित की गयी । उनके साथ गठित दल के सदस्य अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री दीपक शर्मा, अधिशाषी अभियंता, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग श्री बीर सिंह राणा, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री दिवेश ठाकुर तथा सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद श्री एल.के. शर्मा भी उपस्थित थे ।
बैठक में श्री संजय कुंडू ने लोक निर्माण विभाग, विधि विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिला में चल रहे निर्माण कार्य बारे जानकारी ली तथा उन कार्यो को तय अवधि में गुणवता का ध्यान रखते हुए पूरा करने को कहा । उन्होंने निर्माण कार्य में निविदा प्रक्रिया, योजनाओं के मास्टर प्लान तथा लम्बित परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करने बारे विचार विमर्श भी किया ।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री ऋग्वेद ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजीव कुमार, अधिशाषी अभियंता, विद्युत, मंडी श्री ए.के. खनूटिया, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण, श्री करतार चंद, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग श्री सुमित कनोतरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे । इसके बाद गुणवता नियंत्रण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया ।
