नई दिल्ली: अंशुला कांत को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। गुरुवार को इस बारे में आधिकारिक आदेश जारी किया गया। अभी अंशुला कान्त बैंक की उप प्रबंध निदेशक हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कान्त की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति सेवानिवृत्ति की तारीख 30 सितंबर, 2020 तक के लिए की गई है। उनके नाम की सिफारिश बैंक बोर्ड ब्यूरो ने की थी। बी श्रीराम के इस्तीफे के बाद से यह पद रिक्त था। श्रीराम को आईडीबीआई बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया था।
