केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने 18वें एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए जी लक्ष्मनन को 10 लाख रुपये का चेक दिया और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। लक्ष्मनन 10 हजार मीटर की दौड़ में बदकिस्मती से पदक जीतने से रह गए थे। इस मौके पर जी लक्ष्मनन ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए मंत्रालय की प्रशंसा की। जी लक्ष्मनन के कोच सुरेंद्र सिंह ने भी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
