बीजिंग, पाकिस्तान के नए नेतृत्व से बात करने के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार चीन का कोई शीर्ष मंत्री पाकिस्तान पहुंच रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने वांग को इस दौरे का न्योता दिया था। वांग अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात करने के बाद इमरान और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हूआ चुनयिंग ने गुरुवार को यहां कहा, ‘चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे के सदाबहार रणनीतिक सहयोगी हैं। हमारे संबंध तेजी से मजबूत हो रहे हैं।’
