मण्डी – जिला परिषद की बैठक का आयोजन जिला परिषद मंडी की नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती सरला ठाकुर की अध्यक्षता में आज परिषद की पहली बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों का उनके निर्वाचन के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि जिला में विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के घर द्वार तक पहुंचाने के लिए हरसंभव उपाय किए जायेंगे तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा । जिला परिषद के उपाध्यक्ष तथा सदस्यों के साथ मिलकर सभी की समस्याओं को सुना जायेगा तथा विभागों से समन्वय स्थापित कर इनको सामुहिक तौर पर हल किया जायेगा ।
बैठक में जिला परिषद की पांच स्थाई समितियों, साधारण स्थाई समिति, वित्त, संपरीक्षा, योजना समिति, सामाजिक न्याय समिति, शिक्षा और स्वास्थ्य समिति तथा कृषि और उद्योग समिति का गठन किया गया है । बैठक में जी.पी.डी.पी के अंतर्गत 14वें वित्त आयोग के तहत 2018-19 में 6,472 कार्यो में से 5,675 कार्याे का अनुमोदन किया गया । हमारी पंचायत-हमारी योजना के अंतर्गत कुल 5,738 योजनाओं को अनुमोदित किया गया । मनरेगा के अंतर्गत अतिरिक्त शैल्फ वर्ष 2018-19 के लिए 3 खंडों बल्ह, चैंतड़ा तथा सदर से प्राप्त 3,437 कार्याे के लिए 25 करोड़ रूपये अनुमोदित किये गये । इसी तरह लाईन डिपार्टमेंट कन्वर्जैंस के माध्यम से 593 कार्यो के लिए 4 करोड़ 52 लाख रूपये अनुमोदित हुए तथा स्टेट फाईनैंस कमीशन के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य से प्राप्त शैल्फ कार्य सूची को भी अनुमोदित किया गया ।
बैठक मंे इसके अतिरिक्त अन्य मुददों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी । बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष, श्री पूर्ण चंद ठाकुर सहित अन्य सदस्य, अतिरिक्त उपायुक्त श्री राघव शर्मा, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री प्रदीप कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।
