क्रिकेट

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

लाहौरः पाकिस्तान ने अगले सप्ताह दुबई और अबु धाबी में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए यहां 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें हरफनमौला खिलाडिय़ों मोहम्मद हाफीज और इमाद वसिम को जगह नहीं मिली हैं। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने बताया कि बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शान मसूद को पहली बार एकदिवसीय टीम में चुना गया है। उसने दो घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंटों में 1200 से ज्यादा रन बनाये हैं। 28 साल के इस खिलाड़ी ने 12 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। सरफराज अहमद की कप्तानी में टीम 16 सितंबर को क्वालीफायर के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। इसके तीन दिन बाद उनका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा। इंजमाम ने कहा, ‘‘हमने खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट लिया और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फिटनेस की कमी के कारण हाफीज और इमाद को टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, शोएब मलिक, असिफ अली, हारिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमीर, जुनैद खान, उस्मान खान शिनवारी और शाहीन शाह अफरीदी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

18 − eight =

Most Popular

To Top