मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ ओमपुरी की पत्नी नंदिता ने कॉपी राइट के मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि यह मामला पंजाबी नाटक मेरी अमृता से जुड़ा है। कॉपी राइट को लेकर अभिनेत्री दिव्या दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक दिव्या दत्त के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दिवंगत अभिनेता ओमपुरी की पत्नी नंदिता ने कॉपी राइट मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि, नंदिता ने मेरी अमृता नाटक के कॉपी राइट को लेकर यह शिकायट की है। दरअसल, तेरी अमृता नाम के पंजाबी नाटक के कॉपी राइट अधिकार ओमपुरी की कंपनी के पास बताये जा रहे हैं। जानकारी है कि दिव्या दत्त इस नाटक को फिर से शुरू करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने ओमपुरी की पत्नी नंदिता से संपर्क किया था लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहीं बनी। बताया जा रहा है कि, दोनों एक मत पर सहमत नहीं होने के कारण नंदिता ने यह कदम उठाया है। दिव्या दत्ता बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम है। उन्हें 2016 में इरादा फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड (बेस्ट सपोर्टिंग) भी मिला था। वे हालिया फिल्म ब्लैकमेल और फन्नेखान में नजर आई थी।