व्यापार

Indigo ने पेश किया 10 लाख सीटों के लिए ऑफर, महज 999 रुपये में बुक करें टिकट

नई दिल्ली- विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने 10 लाख सीटों के लिए ऑफर पेश किया है। इसके तहत 999 रुपये की शुरुआती कीमत से टिकट बुक की जा सकती है। कंपनी के मुताबिक यह सेल सीमित अवधि के लिए है। जिसमें एक तरफ की यात्रा का किराया 999 रुपये से शुरू होगा।वहीं मोबाइल वॉलेट मोबीक्विक से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 600 रुपये तक (20%) का कैशबैक मिलेगा। इंडिगो के इस ऑफर के तहत तीन सितंबर से छह सितंबर तक टिकट बुक की जा सकती है। जबकि यात्रा की तारीख 18 सितंबर 2018 से 30 मार्च 2019 तक है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई में 12 लाख सीटों की सेल शुरू की थी। इसमें टिकट का शुरुआती किराया 1,212 रुपये रखा गया था।बता दें कि कंपनी की इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट 3,199 रुपये से शुरू होगी। वहीं कुछ शहरों के लिये टिकट 999 रुपये से शुरू है। हर शहर के लिए कंपनी की ओर से अलग ऑफर दिया गया है। ये ऑफर सिर्फ नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए ही है। डिस्काउंट एयरपोर्ट चार्ज और टैक्स पर नहीं मिलेगा।वहीं दूसरी ओर मलेशिया की विमानन कंपनी एयर एशिया भी यात्रियों के लिए नया ऑफर लेकर आई है। ऑफर के तहत सीमित अवधि के लिए 999 रुपये में देश के भीतर और 1,399 रुपये में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जा सकती है। एयर एशिया के मुताबिक यात्रा की तारीख फरवरी 2019 से नवंबर 2019 के बीच की जा सकती है। जबकि टिकट की बुकिंग शनिवार आधी रात से शुरू होकर 8 दिनों तक चलेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

11 + 7 =

Most Popular

To Top