पंजाब

3 विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थों सहित 2 काबू

संगरूर : जिला संगरूर पुलिस ने 3 विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थ बरामद करते हुए एक महिला सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. संगरूर डा. संदीप गर्ग ने बताया कि थाने के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह ने गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित बाहद शेरपुर से आरोपी सत्या वासी पत्ती खलील शेरपुर को 3 ग्राम चिट्टा नशीला पाऊडर सहित काबू किया।  महिला सहायक थानेदार तरनदीप कौर ने गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित नानकियाणा चौक संगरूर से पटियाला रोड संगरूर की तरफ जाते हुए जनरल गुरनाम पब्लिक स्कूल पटियाला रोड संगरूर के साथ लगते नाले नजदीक आरोपी गुरतेज सिंह वासी खोखर कलां थाना लहरा को 2 किलोग्राम भुक्की, चूरा-पोस्त सहित काबू किया। थाना भवानीगढ़ के हवलदार मङ्क्षहदर सिंह ने गश्त दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर ट्रक यूनियन नजदीक एक कार में से 384 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद करते हुए कार के अज्ञात चालक और मालिक विरुद्ध केस दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − nine =

Most Popular

To Top