बिलासपुर

चतुर्थ जनमंच कार्यक्रम कुठेड़ा में गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे जाएंगे 130 गैस कुनेक्शन-उपायुक्त विवेक भाटिया

बिलासपुर-कुठेड़ा में आयोजित होने वाले चैथे जनमंच कार्यक्रम 2 सितम्बर को गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को 130 निशुल्क गैस कुनेक्शन वितरित किए जांएगे। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला बिलासपुर में मु0 37 लाख 50 हजार रूपए बजट का प्रावधान रखा गया है जिसके तहत अब तक कुल 13 हजार 339 आवेदन पत्र गृहिणी सुविधा योजना का लाभ लेने के लिए प्राप्त हुए हैं जिनमें से 5 हजार 32 आवेदन पत्र आॅन लाईन डी-डुप्लीकेशन दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि 1 हजार 970 मामलों में स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रथम जनवरी, 2018 से जो परिवार अलग हुए है उन्हें यह सुविधा प्रदान नही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना की प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है।
इस संदर्भ में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से महिलाओं के लिए गृहिणी सुविधा योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र परिवारों को एलपीजी सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में शामिल नही होने वाले उन परिवारों को एलपीजी कुनेक्शन और गैस स्टोव उपलब्ध करवाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश सराकर द्वारा उन लोगों को रसोई गैस की सुविधा प्रदान की जा रही है जिनके घर अभी तक गैस कुनेक्शन नही है। उन्होंने कहा कि इससे जहां पर्यावरण संरक्षित होगा वहीं महिलाओं को धुएं से होने वाली विभिन्न बीमारियों से भी निजात मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उन परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुवधिा से जोड़ा जाएगा जो परिवार उज्जवला योजना से नही जुड़ पाए। प्रदेश सराकर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना में लोगों को निशुल्क गैस सुविधा प्रदान कर रही है। लोगों से गैस कुनेक्शन से लेकर प्रथम रिफिल तक कोई भी पैसे नही लिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार गैस कुनेक्शन पर आने वाले खर्चे को खुद वहन कर रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fourteen − two =

Most Popular

To Top