पंजाब

मैरिट-कम -मीनज बेसड स्कॉलरशिप स्कीम अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद- साधु सिंह धर्मसोत

स्कॉलरशिप लेने के लिए विद्यार्थियों के पास 30 सितम्बर तक अप्लाई करने का मौका

चंडीगढ़,

पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री स.साधू सिंह धर्मसोत ने राज्य की विभिन्न संस्थाओं में पढ़ रहे अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप स्कीमों का लाभ लेने का न्योता दिया है। यह प्रगटावा करते हुए स. धर्मसोत ने कहा कि मेरिट -कम -मीनज बेसड स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत स्कॉलरशिप लेने के लिए राज्य के सिख, मुस्लिम, ईसाई, बुद्ध धर्म के अनुयायी, पारसी और जैन वर्गों से सम्बन्धित विद्यार्थी ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सैशन 2018 -19 के दौरान विद्यार्थी 30 सितम्बर, 2018 तक नये / रिन्यूअल आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र दे सकते हैं। स. धर्मसोत ने बताया है कि सरकारी, ग़ैर सरकारी और मान्यता प्राप्त कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में पढ़ रहे विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र स्कॉलरशिप पोर्टल 222.ह्यष्द्धशद्यड्डह्म्ह्यद्धद्बश्चह्य.द्दश1.द्बठ्ठ वेब -साइट के द्वारा भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कीम 100 प्रतिशत केंद्रीय प्रायोजित स्कीम है। उन्होंने बताया कि मेनटेनेंस अलाऊंस (वर्ष में दस महीनों के लिए) होस्टलरों के लिए 10 हज़ार रुपए वार्षिक, डे -स्कॉलरों के लिए 5 हज़ार रुपए वार्षिक और पाठ्यक्रम फीस के लिए 20 हज़ार रुपए वार्षिक दिया जायेगा।  स. धर्मसोत ने बताया कि मेरिट -कम -मीनज बेसड स्कॉलरशिप स्कीम प्राप्त करने के लिए वह विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं, जिनके माँ-बाप की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए तक हो, विद्यार्थी पंजाब का स्थायी निवासी हो, रेगुलर तौर पर पढ़ रहा हो और उसने पिछली परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों। उन्होंनें बताया कि एक परिवार के दो से अधिक विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ नहीं ले सकेंगे जबकि इस स्कीम के अधीन स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाला विद्यार्थी पंजाब सरकार या भारत सरकार की किसी भी अन्य स्कीम अधीन ऐसा लाभ प्राप्त नहीं कर सकेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four − 1 =

Most Popular

To Top